Posted on 06 Jun, 2017 7:13 pm

भोपाल : मंगलवार, जून 6, 2017, 18:49 IST
 

 

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य क्षेत्र में 31 मई से चल रही बिजली पंचायतों में पिछले एक सप्ताह में 6933 शिकायतों का निराकरण किया गया। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे शिविरों में ग्रामीण उपभोक्ताओं की सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। लंबित शिकायतों का निराकरण होने से ग्रामीणों में बिजली पंचायतों को लेकर खुशी का माहौल है।

भोपाल में 75 शिकायत का निराकरण किया गया। औबेदुल्लागंज में 119, नसरूल्लागंज में 05, बरेली में 80, रायसेन में 615, होशंगाबाद में 188, इटारसी में 104, हरदा में 391, पिपरिया में 119, बैतूल-उत्तर में 492 बैतूल-दक्षिण में 417, मुलताई में 119, राजगढ़ में 196, ब्यावरा में 155, नरसिंहगढ़ में 725, सीहोर में 142, आष्टा में 54, विदिशा में 128, गंजबासौदा में 04 शिकायत का निराकरण किया गया।

कंपनी के ग्वालियर क्षेत्र के पिछोर में 164, शिवपुरी-दो में 337, ग्वालियर में 253, शिवपुरी-एक में 275, डबरा में 124, श्योपुर-उत्तर में 68, दतिया में 62, मालनपुर में 31, श्योपुर-दक्षिण में 91, भिण्ड में 97, मेहगांव में 40, राघेगढ़ में 87, गोहद में 37, मुंगावली में 132, लाहार में 31, अशोकनगर में 508, गुना में 168, मुरैना-एक में 07, मुरैना-दो में 104, सबलगढ़ में 136 एवं अम्बाह में 53 शिकायत का निराकरण किया गया।

गौरतलब है कि बिजली पंचायतों में बिजली बिल, बन्द/खराब मीटर, वोल्टेज कम/ज्यादा होने की समस्या, नया कनेक्शन, ट्रांसफार्मर बदलने, विद्युत संयोजन में नाम/भार परिवर्तन, संयोजनों को स्थाई रूप से विच्छेदित करवाने तथा विद्युत संबंधी अन्य समस्या का मौके पर निराकरण किया गया है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश