Posted on 23 May, 2017 3:45 pm

भोपाल : मंगलवार, मई 23, 2017, 13:23 IST
 

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में 1 से 3 जून तक बिजली पंचायत का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। ग्राम पंचायत में बिजली पंचायत तीन दिन में से किसी एक दिन एक ग्राम पंचायत पर आयोजित की जाएगी। बिजली पंचायतों में उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। बिजली पंचायत में बिजली बिल संबंधी, बन्द/खराब मीटर से संबंधित, वोल्टेज कम/ज्यादा होने की समस्या, नया कनेक्शन, ट्रांसफार्मर बदलने संबंधी, विद्युत संयोजन में नाम/भार परिवर्तन संबंधी, संयोजनों को स्थाई रूप से विच्छेदित करवाने तथा विद्युत संबंधी अन्य समस्याओं का मौके पर निराकरण किया जाएगा।

भोपाल क्षेत्र की 851, विदिशा की 577, सीहोर की 348, राजगढ़ की 627, होशंगाबाद की 640 और बैतूल की 556 ग्राम क्षेत्र में बिजली पंचायत होगी। इसी प्रकार ग्वालियर क्षेत्र की 589, मुरैना कील 483, भिण्ड की 433, गुना की 752, शिवपुरी की 602 और श्योपुर की 236 ग्राम में बिजली पंचायत का आयोजन होगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश