Posted on 05 Dec, 2016 5:15 pm

भोपाल : सोमवार, दिसम्बर 5, 2016, 16:29 IST
 

प्रख्यात साहित्यकार स्व. श्री बालकृष्ण शर्मा 'नवीन' की स्मृति में शुजालपुर में 8 दिसम्बर का व्याख्यान, रचना-पाठ एवं संगीतमय प्रस्तुति होगी।

साहित्य अकादमी के संयोजन में 8 दिसम्बर को पहले सत्र में नवीन जी की जन्म-स्थली ग्राम भ्याना में नवीन जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी। द्वितीय सत्र में 'नवीन जी का राष्ट्रबोध' विषय पर वक्तव्य होंगे। मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्री जसवंत सिंह हाड़ा और अध्यक्षता समाजसेवी श्री प्रकाशचन्द्र धनगर करेंगे। तीसरे सत्र में शुजालपुर के स्थानीय साहित्यकार श्रीमती वीना गोयल, श्रीमती प्रभा जैन, श्री कमल किशोर चौहान, श्री अक्षत मोहन, श्री आशुतोष 'चित्रांश', श्री रामप्रसाद 'सहज', श्री हरबान सिंह 'अनुज' एवं श्री वंशीधर बंधु रचना-पाठ करेंगे।

इसी दिन शाम को शिशु मंदिर संगीत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा 'हम अनिकेतन' कविता की संगीतमय प्रस्तुति की जायेगी। सभी कार्यक्रम सरस्वती विद्या मंदिर शुजालपुर में होंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent