Posted on 04 Aug, 2018 6:54 pm

 

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, विद्या विहार, प्रोफेसर कॉलोनी में चुनाव के दौरान गठित बाल केबिनेट में प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण मंत्री और स्वच्छता मंत्री शामिल हैं। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने बाल केबिनेट के सदस्यों को बैज पहनाया और शपथ दिलाई।

श्री गुप्ता ने कहा कि आप जिस पद के लिये चुने गये हैं, उसके दायित्वों का निर्वहन निष्ठा से करें। कमियों का रोना रोने से बेहतर है कि उपलब्ध संसाधनों में बेहतर करने का प्रयास करें। कुछ नया करें। उन्होंने देवास के श्री आशाराम का उदाहरण देते हुए कहा कि कम संसाधनों में भी अच्छी उपलब्धि प्राप्त की जा सकती है। सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें, सफलता जरूर मिलेगी।

श्री गुप्ता ने स्कूल प्रांगण में पौधे भी लगाये। प्राचार्य श्रीमती आभा गुप्ता ने स्कूल की गतिविधियों की जानकारी दी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश