Posted on 23 May, 2016 11:27 am

बाघ-विलुप्त देशों में भी होगी बाघ पुनस्थापना

विदेशी प्रतिनिधि-मण्डल ने पन्ना टाइगर रिजर्व में किया अध्ययन 

भोपाल : सोमवार, मई 23, 2016, 18:50 IST 

बाघ पुनस्थापना में पन्ना टाइगर रिजर्व विश्व-गुरु का दर्जा हासिल कर चुका है। वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फण्ड का एक 9 सदस्यीय प्रतिनिधि-मण्डल गत सप्ताह तीन दिवसीय अध्ययन यात्रा पर पन्ना टाइगर रिजर्व पहुँचा। उनका उद्देश्य कम्बोडिया, वियतनाम एवं थाईलेण्ड आदि देशों में जहाँ या तो बाघ विलुप्त हो गये हैं, कम हैं या विलुप्ति की कगार पर है, में बाघ पुनस्थापना करना है।

प्रतिनिधि-मण्डल ने 19 से 21 मई तक बाघ पुनस्थापना के दौरान की जाने वाली गतिविधियों, मैदानी-स्तर पर होने वाली कठिनाइयों और तकनीकी जानकारी ली। प्रतिनिधि-मण्डल में डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ. ग्रेटर मेकांग प्रोग्राम प्रमुख श्री स्टुअर्ट चेपमेन, कंट्री डायरेक्टर वियतनाम श्री वान गोक थिन्ह, कंट्री डायरेक्टर कंबोडिया श्री सैम अथ छिथ, कंट्री डायरेक्टर थाईलेण्ड सुश्री योवाकाक थियाराचोव, संरक्षक कार्यक्रम संचालक कंबोडिया श्री मार्क जोसेफ, भारत के कार्यक्रम संचालक डॉ. सेजल वोराह, वरिष्ठ समन्वयक श्री जिमी बोराह और डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ., इंटरनेशनल एलाइव इनीशिएटिव के वरिष्ठ सलाहकार श्री जोसेफ वट्टाकावेन शामिल थे।

प्रतिनिधियों ने पॉवर प्रेजेन्टेशन, भ्रमण, बाघ अनुश्रवण टीम के सदस्यों से चर्चा कर अनुभव साझा करने के साथ ही प्रशिक्षण भी लिया।

सुनीता दुबे

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent