Posted on 30 Aug, 2018 8:04 pm

 

प्रदेश में बहनों के साथ हर संकट में आधी रात को भी खड़ा रहूँगा। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात विभिन्न वार्डों में बहनों से रक्षा-सूत्र कार्यक्रम में कही। श्री गुप्ता को वार्ड-26,33 और 28 की बहनों ने राखी बाँधी। उन्होंने बहनों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। श्री गुप्ता ने बहनों को उपहार स्वरूप साड़ियाँ भेंट की।

श्री गुप्ता ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व प्यार और भाव का त्यौहार है। उन्होंने कहा कि बहनों की खुशहाली और समृद्धि के लिए सदैव तत्पर रहूँगा। श्री गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि गरीबों की आमदनी बढ़ाने और खर्चे कम करने की योजनाएँ बनाई गई हैं। सभी आवासहीनों को पक्के आवास दिये जा रहे हैं।

वार्ड-33 स्थित भीमनगर में आयोजित रक्षा-सूत्र कार्यक्रम में लगभग एक हजार बहनों ने राजस्व मंत्री श्री गुप्ता को राखी बाँधी। इसी तरह अन्य वार्डों में भी बहनों ने बढ़-चढ़कर रक्षा-सूत्र कार्यक्रम में सहभागिता की। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent