Posted on 16 Feb, 2018 5:07 pm

प्रदेश में सार्वजनिक यात्री बसों के किराये के निर्धारण के संबंध में गुरुवार को बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग श्री मलय श्रीवास्तव ने मंत्रालय में चर्चा की। इस मौके पर परिवहन आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद थे।

प्रमुख सचिव श्री मलय श्रीवास्तव ने बस ऑपरेटरों के प्रतिनिधियों से कहा कि यात्री किराये में वृद्धि के संबंध में विस्तृत तुलनात्मक विवरण सहित सम्पूर्ण प्रस्ताव एक सप्ताह में राज्य शासन के समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा प्राप्त प्रस्ताव का परिवहन आयुक्त से परीक्षण करवाया जाएगा। तत्पश्चात एक माह के अंदर किराया बोर्ड की बैठक आयोजित की जाएगी। उस बैठक में किराया निर्धारण के संबंध में आगामी कार्यवाही की जाएगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent