Posted on 15 Apr, 2018 12:10 pm

 

संयुक्त जिला कार्यालय के प्रगति कक्ष में कलेक्टर श्री जे.पी.पाठक की ग्राम स्वराज अभियान के क्रियान्वयन एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के विभागीयगतिविधियों एवं लोक सुराज अभियान-2018 में की गई घोषणा एवं स्वीकृत कार्यों के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए विभागीयअधिकारियों से जानकारी ली। विधानसभावार हितग्राहियों को लाभान्वित योजनाओं के संबंध में विभागीय अधिकारियों को कार्ययोजना शीघ्र तैयार कर जिलापंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पास प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री जे.पी.पाठक ने बताया कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना, सिलाईमशीन सहायता योजना, श्रमिक औजार सहायता योजना, सुरक्षा उपकरण सहायता योजना, ई-रिक्शा, छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिकसुरक्षा मंडल के अंतर्गत असंगठित कर्मकार सायकल सहायता योजना, सिलाई मशीन सहायता योजना, कचरा बिनने वाले हेतु सुरक्षा उपकरण, सफाईकर्मकार के लिए सुरक्षा उपकरण, फल-फूल, सब्जी विक्रेता के लिए इलेक्ट्रानिक तराजू, ई-रिक्शा आदि योजनाओं के लिए शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य कोपूर्ण करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं श्रम विभाग समन्वय कर योजनाओं के लिए हितग्राहियोंका पंजीयन का लक्ष्य 20 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। लोक सुराज अभियान-2018 लक्ष्य समाधान के शिविर में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष,विधायक द्वारा की गई घोषणा एवं स्वीकृत किए गए कार्यों का प्राक्कलन रिपोर्ट शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कोग्रीष्मकालीन को ध्यान में रखते हुए सर्वे कर पेयजल की स्थिति का जायजा लेकर तत्काल पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि जिले मेंसंचालित नल-जल योजना, हैण्डपंप आदि की जनपद पंचायत में पदस्थ तकनीकी अधिकारी से मानीटरिंग कर भौतिक सत्यापन करें। पेयजल के कार्यो कोप्राथमिकता के साथ करने, मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्यो का प्राक्कलन रिपोर्ट शीघ्र तैयार कर जिला पंचायत को भेजने के निर्देश दिए।

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.जयवर्धन ने बताया कि 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस, 20 अप्रैल को उज्जवला दिवस, 24 अप्रैल कोपंचायती राज दिवस, 28 अप्रैल को ग्राम स्वराज दिवस, 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस, 02 मई को किसान कल्याण दिवस, 05 मई को आजीविकादिवस के रूप में मनाया जाएगा। ग्राम स्वराज अभियान के दौरान केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए शासन के दिशा-निर्देशानुसार हितग्राहियों कोलाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एस.एन.पाण्डेय, उप संचालक पशुधन विकासडॉ.सी.के.पाण्डेय,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलौदा बाजार श्री तीर्थराज अग्रवाल, भाटापारा श्री अरविन्द पाण्डेय, कसडोल श्री प्रकाश राजपूत,बिलाईगढ़ श्री अंजोर सिंह पैकरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलौदा बाजार श्री किरण कौशिक, पलारी डॉ.आर.के.एस.परमार, कसडोलश्री एम.चन्द्रशेखर एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़

Recent