Posted on 15 Apr, 2018 12:11 pm

 

संयुक्त जिला कार्यालय के प्रगति कक्ष में कलेक्टर श्री जे.पी.पाठक ने राजस्व विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में राजस्व विभाग के प्रकरणों का परीक्षण करप्राथमिकता से निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदारों से अपील, पुनरीक्षण, डायवर्सन, बंदोबस्त त्रुटि, नामांतरण,बंटवारा, विवादित, अविवादित, खाता विभाजन, सीमांकन एवं राजस्व वसूली राजस्व मुक्त ग्राम घोषित एवं अन्य प्रकरणों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।उन्होंने कहा कि सीमांकन, बंटाकन प्रकरण, ई-पंजीयन शत-प्रतिशत करने, आधार सीडिंग, मोबाईल लिंक करने, जाति प्रमाण पत्र समय-सीमा में पूर्ण करने एवंलंबित भू अर्जन प्रकरणों का संबंधित विभाग से चर्चा कर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सूखाग्रस्त से प्रभावित किसानों को आर.बी.सी.6-4 कीलंबित राशि का तत्काल आर.टी.जी.एस. करने, कृषकों को सूचना देने, मुनादी कराने के निर्देश दिए। नजूल के लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कहा कि दलगठित कर वास्तविक स्थिति का मुआयना कर नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान अनुविभागीय अधिकारियों एवं तहसीलदारोंद्वारा राजस्व संबंधित प्रपत्र में प्रविष्टि की जाने वाली जानकारी का परीक्षण कर तथ्यात्मक जानकारी भेजने के निर्देश दिए। राजस्व से संबंधित प्रकरणों के समाधानके लिए राजस्व अधिकारी एवं तहसीलदार को अधीनस्थ राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं अन्य कर्मचारियों की मासिक बैठक लेकर राजस्व कार्यो की समीक्षा करनेके निर्देश दिए। अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने समीक्षा बैठक के दौरान जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारीदी। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलौदा बाजार श्री तीर्थराज अग्रवाल, भाटापारा श्री अरविन्द पाण्डेय, कसडोल श्री प्रकाश राजपूत, बिलाईगढ़ श्रीअंजोर सिंह पैकरा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार भू-अभिलेख अधीक्षक, सहायक अधीक्षक उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़

Recent