Posted on 15 Apr, 2017 7:48 pm

भोपाल : शनिवार, अप्रैल 15, 2017, 19:27 IST
 

वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने कहा है कि समाज की तरक्की बच्चों को शिक्षित करके ही की जा सकती है। इसके लिये उन्होंने बच्चों को अनिवार्य रूप से शाला भेजे जाने की बात कही। वित्त मंत्री श्री मलैया शुक्रवार को दमोह में 60 लाख की लागत से निर्मित अम्बेडकर भवन का लोकार्पण कर रहे थे।

वित्त मंत्री श्री मलैया ने कहा कि राज्य सरकार अब प्रतिभाशाली बच्चों की पढ़ाई में पैसों की कमी को आड़े नहीं आने देगी। गरीब प्रतिभावान बच्चें जिन्होंने कक्षा 12 में 75 प्रतिशत अंक लेकर मेडिकल, इंजीनियरिंग और आईआईएम जैसे संस्थान में प्रवेश लिया है उनकी फीस राज्य सरकार भरेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि अप्रैल 2017 से नर्मदा नदी के किनारे की 65 शराब की दुकानें बंद करवा दी गई हैं। उन्होंने नागरिकों से प्रदेश को नशामुक्त किये जाने में सहयोग का आग्रह किया। इस मौके पर स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

वित्त मंत्री श्री मलैया ने अम्बेडकर जयंती पर जिले के ग्राम इमलाई में बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण भी किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज में समरसता का माहौल बनाये रखने के लिये लगातार कार्य कर रही है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश