Posted on 18 May, 2018 4:26 pm

 

राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि बच्चों को नैतिक शिक्षा और अच्छे संस्कार देना जरूरी है। श्री गुप्ता कोलार बस्ती में पाँच दिवसीय नैतिक शिक्षा के कार्यक्रम, जीवन की पाठशाला-2018 को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार ने बच्चों और माताओं के कल्याण के लिये महत्वपूर्ण योजनाएँ बनायी हैं। जननी सुरक्षा योजना के माध्यम से अस्पताल में प्रसव करवाने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जीवन की पाठशाला के इस कार्यक्रम में बतायी गयी बातें बच्चों को निंरतर स्मरण कराते रहें।

राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने इस मौके पर स्लोगन और पेटिंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश