Posted on 30 Jun, 2018 6:39 pm

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज उज्जैन के सर्किट हाउस में जिले में टी.बी. मुक्त अभियान की समीक्षा की। उन्होंने जिले को टी.बी. मुक्त करने के कार्य से जुड़ी गैर-सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिन संस्थाओं द्वारा बच्चों को गोद लिया गया है, उनकी सही-सही देखभाल की जाये और वह रोगमुक्त हों, इसे सुनिश्चित किया जाये। बच्चों को दी जाने वाली राशि उनके खान-पान में फल और पौष्टिक आहार के लिये ही खर्च की जाये। परिवार को इसके लिये समझाया जाये।

बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजू निदारिया, जिला क्षय अधिकारी डॉ. सुनीता परमार और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent