Posted on 26 Apr, 2017 3:23 pm

भोपाल : बुधवार, अप्रैल 26, 2017, 15:20 IST
 

दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में पलाश होटल के सामने 29 अप्रैल को अक्षय तृतीया के शुभ पर्व पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 61 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुल 61 जोड़ों में से 56 जोड़ों का विवाह एवं 5 जोड़ों का निकाह किया जाएगा। सम्मेलन में 2 विकलांग जोड़ों का भी विवाह होगा।

श्री गुप्ता ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में कन्याओं की हल्दी, तेल, मेहंदी एवं महिला संगीत एक दिन पहले 28 अप्रैल 2017 को विवाह स्थल पर शाम 5 बजे से किया जाएगा। बारात 29 अप्रैल को सुबह 10 बजे भारत माता चौराहे से चलेगी। बारात में सभी दूल्हों को बग्घी एवं घोड़ों पर बैठाकर बैंड बाजे के साथ विवाह स्थल पर लाया जाएगा। मंत्री श्री गुप्ता द्वारा स्वागत एवं द्वारचार की रस्म निबाही जायेगी। विद्वान पंडितों द्वारा विवाह एवं फेरों की रस्में पूरी की जाएंगी। तत्पश्चात भोजन एवं विदाई का कार्यक्रम किया जाएगा। श्री गुप्ता ने बताया कि समाजसेवियों के माध्यम से नव दम्पत्तियों को योजना में मिलने वाली सामग्री के अतिरिक्त उपयोगी उपहार दिलवाने के प्रयास भी किये जा रहे हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश