Posted on 12 Nov, 2016 3:23 pm

भोपाल : शनिवार, नवम्बर 12, 2016, 14:40 IST
 

मध्यप्रदेश की पूर्व, मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी में बकाया राशि समाधान योजना में अब तक एक लाख 46 हजार 680 उपभोक्ता ने लाभ लिया है। इन उपभोक्ताओं में एक लाख 18 हजार 128 गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले (बीपीएल) एवं 3213 शहरी क्षेत्र में अधिसूचित झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों में निवास करने वाले निम्न-दाब घरेलू उपभोक्ता शामिल हैं। दूसरी श्रेणी में शामिल अन्य सामान्य निम्न-दाब घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 25 हजार 339 है।

योजना में शामिल उपभोक्ताओं से अब तक कुल 45 करोड़ 66 लाख 28 हजार रूपए की राशि प्राप्त हुई है। उपभोक्ताओं को 28 करोड़ 18 लाख 22 हजार हजार रूपए की छूट प्रदान की गई। साथ ही 9 करोड़ 25 लाख 75 हजार रूपए की सरचार्ज राशि भी माफ की गई। योजना 30 नवंबर 2016 तक लागू रहेगी। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर, सागर और रीवा क्षेत्र में अभी तक 82 हजार 136 उपभोक्ता द्वारा योजना का लाभ लिया गया है। मध्य क्षेत्र कंपनी के भोपाल एवं ग्वालियर क्षेत्र में योजना का 16 हजार 537 उपभोक्ता द्वारा लाभ लिया गया है। पश्चिम क्षेत्र कंपनी के इंदौर एवं उज्जैन क्षेत्र में योजना का 48 हजार 007 उपभोक्ताओं ने लाभ लिया है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

 

Recent