Posted on 10 Jul, 2018 4:14 pm

विदिशा जिले की शमशाबाद तहसील के शरीफ और रीवा जिले के लोहदवार निवासी संतोष सिंह के अंधेरे घरों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बिल माफी योजना लागू करने से रौशनी वापस आ गई है। इनका कहना है कि बिजली बिल माफी योजना से हमारे अंधेरे घर फिर से रौशन हो गये हैं, परिवार वाले खुश हैं, बच्चे मन लगाकर पढ़ने लगे हैं। बकाया बिल के चलते घरों के बिजली कनेक्शन कट जाने से हम अँधेरे में रहने को मजबूर थे। योजना से लाभांवित इन लोगों ने अगले महीने से मिलने वाला 200 रूपये तक का बिजली बिल समय पर भरने का संकल्प लिया है।

विदिशा जिले के शरीफ का 17 हजार 559, रीवा जिले के लोहदवार निवासी संतोष सिंह का 40 हजार 834, रघुनाथ प्रसाद सेन का 24 हजार और राम स्वयंवर कोल का 36 हजार 600 रूपये का बकाया बिजली बिल माफ हुआ है। संतोष सिंह ने बताया कि उनके घर में अँधेरा और पड़ोसी के घर में उजाला रहने पर बच्चे उदास हो जाते थे। बिल ज्यादा और आमदनी कम होने से बिल जमा नहीं कर पा रहे थे। धीरे-धीरे बकाया बिल बढ़ता गया। संतोष सिंह ने संकल्प लिया है कि अब 200 रूपये महीना बिल की सुविधा मिल गई है, हर महीना नियमित बिजली बिल जमा करेंगे।

 सक्सेस स्टोरी (रीवा,विदिशा)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश