Posted on 23 Jul, 2018 7:20 pm

 

मुख्यमंत्री जनकल्याण(संबल) योजना के अंतर्गत बकाया बिजली बिल माफी और सरल विद्युत बिल योजना ने प्रदेश के गरीब, श्रमिक परिवारों में आशा की नई किरण पैदा कर दी है। छिन्दवाड़ा जिले की रमा बाई को 15 हजार रूपये का बकाया बिजली बिल और कन्हैया लाल धुर्वे को 15 हजार रुपये का बकाया बिजली बिल माफी का प्रमाण-पत्र मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन के हाथों मिलते ही वे चिंतामुक्त हो गये और राहत की सांस ली।

छिन्दवाड़ा के ही गांव खैरी भुताई के कलीराम यादव का बकाया बिजली बिल 73 हजार रुपये था। योजना में इस 73 हजार रुपये का राशि का माफी प्रमाण पत्र मिलते ही कालीराम ने राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।। कलीराम अब बकाया बिल माफी प्रमाण-पत्र को सम्मान-पत्र बताते हैं।

दिव्यांग अजय कुमार मुरैना के उत्तमपुरा के निवासी हैं, इनके पिता सरनाम सिंह कारीगरी का काम करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। बिजली का बिल बढ़कर 1 लाख 34 हजार रूपये हो गया था। बिल माफी योजना से लाभान्वित होते ही अजय ने कहा 'सपनों को मंजिल मिल गई'। यह जानकर भी खुश है कि अब 200 रूपये प्रति माह तक के बिजली बिल से जीवन भर की चिन्ता खत्म हो गई है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश