Posted on 24 Aug, 2018 6:33 pm

 

कान्हा टाईगर रिजर्व द्वारा नियन्त्रित फेन अभयारण्य में कल वनकर्मियों को गश्ती के दौरान मिले मृत बाघ शावक की मृत्यु की जाँच जारी है। छोटी भिरयाँ नामक स्थान पर मिले शावक की उम्र 12 से 15 माह अनुमानित है। बाघ के शरीर के सभी अंग पूरी तरह सुरक्षित थे।

कान्हा टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक श्री एल.कृष्ण. मूर्ति और उप संचालक सुश्री अंजना सुचिता तिर्की की देख-रेख में मृत्यु स्थल पर काम्बिंग ऑपरेशन जारी है। वन्य-प्राणी चिकित्सक डॉ. संदीप अग्रवाल द्वारा राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा नामित विश्व प्रकृति निधि-भारत के श्री आर.के. हरदहा की उपस्थिति में शावक के शव का परीक्षण किया गया। अवयवों के नमूने एकत्रित कर फारेंसिक जाँच की जा रही है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent