Posted on 23 Sep, 2017 7:35 pm

 

स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत नियमित फार्मासिस्ट्स के हड़ताल पर जाने की स्थिति में भी स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावित होने नहीं दिया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत फार्मासिस्ट्स को नियोजित कर स्वास्थ्य सेवा प्रदायगी तंत्र को सुचारु रूप से चलाया जाएगा। इस आशय के निर्देश मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलों को जारी कर दिये गये हैं।

नियमित विभागीय फार्मासिस्ट्स की हड़ताल की स्थिति में प्रदेश के नागरिकों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएँ सुचारु रूप से उपलब्ध कराने के लिये विभाग ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए सभी वैकल्पिक प्रबंध सुनिश्चित किये हैं। समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को विस्तृत निर्देश जारी किये गये हैं। उन्हें संस्थावार एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत फार्मासिस्ट्स को कार्यभार सौंपने की हिदायत भी दी है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent