Posted on 13 Dec, 2016 7:21 pm

भोपाल : मंगलवार, दिसम्बर 13, 2016, 18:08 IST
 

वर्तमान मौसम एवं तापमान के तेजी से गिरने की संभावना को देखते हुये किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग एवं कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम “आत्मा” ने जिले के किसानों को अपनी फसलों को पाले से बचाने की सलाह दी है। फसलों को हल्की सिंचाई देने से पाले का असर नहीं होता। जहां कहीं सिंचाई के लायक पानी उपलब्ध हो तथा फसल में सिंचाई का उचित समय भी हो, वहां सिंचाई अवश्य करें।

1 प्रतिशत सल्फ्यूरिक एसिड के घोल (1 लीटर पानी में 1 एम.एल. तनु सल्फ्यूरिक एसिड) का छिड़काव करें अथवा 1 प्रतिशत पोटाश (100 लीटर पानी में 1 किलोग्राम पोटाश) का घोल बनाकर छिड़काव करने से फसल को पाले के प्रकोप से बचाया जा सकता है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent