Posted on 26 Feb, 2018 7:14 pm

 

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा प्रख्यात साहित्यकार, ग़ालिब, इक़बाल और आज़ाद के जाने-माने विशेषज्ञ प्रो. अब्दुल कवि दसनवी की साहित्यिक सेवाओं पर आधारित राष्ट्रीय सेमिनार 4 मार्च को सुबह 10 बजे से स्टेट म्यूजियम, श्यामला हिल्स, भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। सेमिनार
में तीन सत्र होंगे, जिसमें देश के प्रख्यात साहित्यकार एवं लेखक शामिल हो रहे हैं।

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी की सचिव डॉ. नुसरत मेहदी ने बताया कि पूर्व सांसद श्री कैलाश नारायण सारंग एवं श्रीमती नज्मुनिसा दसनवी सेमिनार के मुख्य अतिथि होंगे। उद्घाटन सत्र में श्री अली मुत्तकी दसनवी का व्याख्यान होगा। प्रथम सत्र में प्रो. अतीक़ उल्ला (दिल्ली), श्री उमेर-उस-सिद्दीक (आजमगढ़) एवं डॉ. मेहताब आलम (भोपाल) द्वारा आलेख वाचन किया जायेगा। द्वितीय सत्र में प्रो. मंजर हुसैन (राँची), डॉ. सैफ़ी सिरोंजी (सिरोंज), डॉ. अर्जुमंद बानो अपशाँ एवं डॉ. रजिया हामिद (भोपाल) का आलेख का वाचन होगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent