Posted on 02 Nov, 2016 5:30 pm

भोपाल : बुधवार, नवम्बर 2, 2016, 17:09 IST
 

 

स्वास्थ्य विभाग की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिये संचालित प्रेरणा योजना का प्रचार-प्रसार मैदानी स्तर पर कराने के निर्देश तहसीलदार, सी.ई.ओ. जनपद, सी.एम.ओ. नगर पालिका और बी.एम.ओ. को दिये हैं । प्रेरणा योजना के अंर्तगत स्वास्थ्य विभाग द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के 19 वर्ष में शादी करने व शादी के दो वर्ष उपरांत प्रथम संतान पुत्री होने पर 15 हजार रूपये एवं प्रथम संतान के तीन वर्ष बाद द्वितीय संतान पुत्र पैदा होने पर 10 हजार रूपये का पुरूस्कार दिया जायेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent