Posted on 02 Sep, 2016 6:01 pm

भोपाल : शुक्रवार, सितम्बर 2, 2016, 17:08 IST
 

शासकीय उच्च. माध्य विद्यालय क्रमांक 02 के प्राचार्य श्री टी. डी. असाटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्री गणित ओलंपियाड परीक्षा 16 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक होगी। भाभा परमाणु केन्द्र मुंबई के निर्देशानुसार प्रति वर्ष यह परीक्षा कराई जाती है इस परीक्षा का उद्देश्य गणित विषय में रूचि तथा उत्कृष्ठ ज्ञान की अभिवृद्धि करना है ताकि विद्यार्थी भविष्य में अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु प्रयास कर सके। इस परीक्षा में कक्षा आठवीं से ग्यारहवीं तक अध्ययनरत् शासकीय, अशासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय के विद्यार्थी भाग ले सकते है। केन्द्रीय विद्यालय तथा नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इच्छुक विद्यार्थी दिनांक 10 सितम्बर तक 75 रूपये पंजीयन शुल्क अपने प्राचार्य के पास जमा कर पंजीयन करा सकते है। निर्द्यारित तिथि के उपरांत 24 सितम्बर तक विलंब शुल्क 85 रूपये निर्द्यारित है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent