Posted on 05 Dec, 2016 5:11 pm

भोपाल : सोमवार, दिसम्बर 5, 2016, 16:26 IST
 

सौ साल से अधिक प्राचीन पुरावशेष एवं बहुमूल्य कलाकृति को पुरातत्व अभिलेखागार खरीदेगा। जो भी संस्था, फर्म, ट्रस्ट, एजेंसी अथवा व्यक्ति, जिनके पास यह कलाकृतियाँ उपलब्ध हैं, वे 30 दिसम्बर तक सामग्री के छायाचित्र सहित इन्हें संग्रहालय में जमा कर सकते हैं। पुरातत्व विभाग समिति की अनुशंसा के आधार पर कलाकृतियाँ संबंधित से खरीदेगा।

क्रय किये जाने वाली सामग्री में प्राचीन दुर्लभ प्रतिमा, धातु प्रतिमा, अस्त्र-शस्त्र, ब्रान्ज प्रतिमा, काँस्य प्रतिमा, प्राचीन सिक्के, प्राचीन शिलालेख, प्राचीन दुर्लभ अभिलेख, पेंटिंग एवं काष्ठ कलाकृति आदि पुरावशेष होंगे। यह सामग्री राजघराने एवं स्थानीय शैली के ऐतिहासिक परिवेश को दर्शाने वाली होने के साथ ही पुरावशेष/कलाकृति दुर्लभता की श्रेणी और भूतकाल के स्मरणीय घटना को प्रमाणित करने वाली होना चाहिये।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश