Posted on 29 Jun, 2019 5:17 pm

प्रदेश के प्राचीन तालाबों के जीर्णोद्धार एवं पुनर्जीवन के लिए विशेषज्ञों का दल ग‍ठित किया गया है। यह दल प्राचीन तालाबों के विभिन्न संकेतकों और तकनीकी तथा सामाजिक विशिष्टताओं के आधार पर अपनाई जाने वाली प्रक्रिया और संभावित कार्यों के संबंध में मार्गदर्शिका तैयार करेगा।

वॉटरशेड मिशन के सेवानिवृत्त सलाहकार श्री के.जी. व्यास को विशेषज्ञ दल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। दल में सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री अतीक चौधरी, सेवानिवृत्त अतिरिक्त संचालक किसान-कल्याण एवं कृषि विकास श्री डी.एस. कुशवाह, सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री जल संसाधन श्री एन.पी. मिश्रा, सांख्यिकी अधिकारी वाटरशेड मिशन श्री शरद जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी सृजन श्री प्रसन्न खेमरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डेव्हलपमेंट आल्टरनेटिव श्री संदीप खानवलकर को सदस्य और संयुक्त आयुक्त, मनरेगा एवं वाटरशेड मिशन श्री विवेक दुबे को विशेषज्ञ दल का समन्वयक बनाया गया है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent