Posted on 07 Dec, 2016 8:05 pm

भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 7, 2016, 17:40 IST
 

प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में पढ़ाने वाले शिक्षकों के अध्यापन कौशल का आकलन प्रश्नावली के माध्यम से किया जायेगा। शाला सिद्धी ‘‘हमारी शाला ऐसी हो” योजना के तहत होने वाले इस आंकलन के माध्यम से जाना जायेगा कि शिक्षक अपने विषय के अध्ययन की तैयारी किस प्रकार करते है एवं उसे कितना समझते है। आंकलन का कार्य संकुल एवं विकासखण्ड स्तर पर किया जायेगा। शिक्षकों के आंकलन के परिणाम अनुसार शिक्षकों के विषय अध्ययन क्षमता उन्नयन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किये जायेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent