Posted on 11 Sep, 2016 7:34 pm

भोपाल : रविवार, सितम्बर 11, 2016, 18:53 IST
 

श्योपुर जिला में कुपोषण और कुपोषण से बाल मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्रीमती गौरी सिंह और प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास श्री जे.एन. कंसोटिया श्योपुर पहुँच रहे हैं। महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को श्योपुर जिला में कुपोषण और कुपोषण से मृत्यु होने की वस्तु-स्थिति की जानकारी का प्रतिवेदन देने को कहा है। प्रमुख सचिव श्री कंसोटिया और श्रीमती सिंह रविवार को भोपाल से श्योपुर के लिये रवाना हो गये हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent