Posted on 22 May, 2018 4:48 pm

 

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत आगर मालवा जिले के ग्राम इकलेरा में कानड़ दुपाड़ा रोड से इकलेरा मार्ग लम्बाई 3.20 किलोमीटर (खांकरी से इकलेरा) लागत 141.36 लाख रूपये की सड़क के निर्माण से ग्रामीणों की जीवन शैली में काफी बदलाव आ गया है। एक ओर जहाँ ग्रामीणों को आवागमन में आसानी हो गई है, वहीं दूसरी ओर वे विकास की मुख्य धारा से भी जुड़ गए हैं। सड़क निर्माण से पहले गाँव में बीमार व्यक्ति को उपचार के लिये चिकित्सालय तक लाने-ले-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। आज बिना तकलीफ के आसानी से मरीज को चिकित्सालय ले जा सकते हैं। गाँव में स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा उपलब्ध हो गई हैं। किसानों की कृषि उपज अब सहजता से बाजार तक पहुँच रही है।

 गाँव के ज्ञानसिंह सिंह का कहना है कि सड़क निर्माण के पहले कच्चे रास्ते के माध्यम से लोग आना-जाना करते थे, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बारिश के दौरान रास्ते में कीचड़ एवं पानी भरने से पैदल चलना दूभर हो जाता था। अब प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण से गाँव का कायाकल्प हो गया है।  

सक्सेस स्टोरी (आगर-मालवा)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश