प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान 9 नवम्बर को
Posted on 04 Nov, 2016 4:20 pm
शासकीय अस्पतालों में निजी क्षेत्र की स्त्री रोग विशेषज्ञ देंगी सेवाएँ
|
|
भोपाल : शुक्रवार, नवम्बर 4, 2016, 16:10 IST | |
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में 9 नवम्बर को भोपाल के 9 शासकीय अस्पताल में प्रात: 9 से शाम 4 बजे तक गर्भवती महिलाओं की जाँच एवं उपचार के लिये निजी क्षेत्र की स्त्री रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएँ देंगी। निजी चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं की जाँच, उपचार एवं परामर्श सेवा नि:शुल्क रहेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीणा सिन्हा ने बताया कि अभियान के चतुर्थ चरण में शासकीय अस्पतालों में शिविर लगाये जा रहे हैं, जिनमें दूसरी एवं तीसरी तिमाही की गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जाँच होगी। शिविर में निजी क्षेत्र की स्त्री रोग विशेषज्ञ, सोनोलॉजिस्ट एवं पैथालॉजिस्ट स्वेच्छा से अपनी सेवाएँ देंगे। डॉ. सिन्हा ने बताया कि वर्तमान में भोपाल के 17 चिकित्सक ने अभियान से जुड़ने की सहमति प्रदान की है, जिनमें डॉ. माधुरी चन्द्रा एवं डॉ. बनर्जी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधी नगर में, डॉ. पूजा पाटिल एवं जे.के. अस्पताल का स्टॉफ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलार, डॉ. मीता अग्रवाल, डॉ. मोनिका सिंह, डॉ. सरिता अग्रवाल, डॉ. रणधीर सिंह एवं डॉ. आशा जिंदल जयप्रकाश चिकित्सालय में, डॉ. ज्योति मोदी और पीपुल्स अस्पताल की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैरसिया में, डॉ. अंजलि कन्हेरे एवं चिरायु की टीम सिविल अस्पताल बैरागढ़, डॉ. ज्योति लाहरी जे.एन. हॉस्पिटल, डॉ. मनीषा खरे एवं डॉ. प्रतिमा शारदा काटजू अस्पताल, डॉ. विनीता बहल एवं डॉ. वंदना कुंदर्गी सुल्तानिया अस्पताल में और डॉ. वंदना कलमकर और डॉ. शशिप्रभा खरे इंदिरा गांधी चिकित्सालय में 9 नवम्बर के शिविर में अपनी सेवाएँ देंगी। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश