प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हितग्राही श्रीमती माया उईके से किया संवाद
Posted on 07 Aug, 2021 10:52 am
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में नि:शुल्क राशन वितरण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने होशंगाबाद के ग्राम सावलखेड़ा निवासी श्रीमती माया उईके से भी बात की। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हितग्राही श्रीमती माया उईके से पूछा कि मैंने सुना है कि आप मजदूरी भी करती हैं और पूरा परिवार भी चलाती है। कोरोना के इस मुसीबत के कालखंड में आपको कोई दिक्कत आई क्या। श्रीमती माया उइके ने प्रधानमंत्री जी को बताया कि वे लेडीस सामान की दुकान चलाती है, कोरोना काल में तो उनकी दुकान अच्छे से नहीं चल पाई लेकिन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत प्राप्त नि:शुल्क राशन उनके परिवार के लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ और उनका घर अच्छे से चल पाया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हितग्राही श्रीमती माया उईके से पूछा कि आपकी पढ़ाई कितनी हुई है, आप सामान कहाँ से लाती हैं और कहाँ बेचती हैं और सामान बेचने कैसे जाती हैं। श्रीमती माया उइके ने बताया कि वे आठवीं पास हैं और वे होशंगाबाद से सामान लाकर आसपास के गाँव में बेचती हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी ने उनसे पूछा कि उन्हें प्राथमिक सुविधाएँ जैसे बिजली ,पानी और पक्का आवास आदि प्राप्त हैं अथवा नहीं। श्रीमती माया उइके ने बताया कि उन्हें बिजली, पानी आदि सभी पूरी प्राथमिक सुविधाएँ प्राप्त हो रही है।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश