प्रधानमंत्री श्री मोदी अल्प प्रवास पर खजुराहो आये
Posted on 24 Oct, 2016 7:42 pm
भोपाल : सोमवार, अक्टूबर 24, 2016, 18:11 IST | |
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज अल्प प्रवास पर खजुराहो आये। खजुराहो विमानतल पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं राज्य सरकार द्वारा नामित मिनिस्टर इन वेटिंग पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती ललिता यादव ने प्रधानमंत्री श्री मोदी की अगवानी की। प्रधानमंत्री श्री मोदी दोपहर 12.22 बजे खजुराहो हवाई अड्डा पर पहुँचे। यहाँ से वह दोपहर 12.45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा महोबा, उत्तरप्रदेश के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये रवाना हुए। विमान तल पर प्रधानमंत्री श्री मोदी की अगवानी के लिये सांसद दमोह श्री प्रहलाद पटेल, विधायक सर्वश्री मानवेन्द्र सिंह, आर.डी. प्रजापति, श्रीमती रेखा यादव, बुंदेलखण्ड विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसरिया, उपाध्यक्ष श्री विजय बहादुर सिंह बुंदेला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश प्रजापति, श्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष छतरपुर श्रीमती अर्चना सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष खजुराहो श्रीमती कविता राजे सिंह सहित अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश