Posted on 28 Dec, 2016 7:14 pm

भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 28, 2016, 18:18 IST
 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दोपहर बाद भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से अल्प प्रवास पर भोपाल पहुँचे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनके मंत्रीमंडल के सहयोगियों ने राजा भोज  विमान तल पर उनकी अगवानी की। श्री मोदी प्रदेश भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुँचे और वहाँ स्वर्गीय श्री सुंदरलाल पटवा के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किये। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वर्गीय श्री पटवा के भतीजे पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पटवा से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने पटवा परिवार के अन्य सदस्यों से भी मिलकर दुख की इस घड़ी में ढाँढस बँधाया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री के साथ थे। प्रधानमंत्री श्री मोदी श्रद्धांजलि देने के बाद वापिस दिल्ली रवाना हुए।

प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के दीनदयाल परिसर स्थित कार्यालय में पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री शहनवाज खान, पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण श्री ओमप्रकाश धुर्वे, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग, सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान, सांसद श्री भागीरथ प्रसाद, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष श्री विजेन्द्र सिंह सिसोदिया, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री शिव चौबे, राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री हितैष वाजपेयी, कृषि उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष श्री रामकिशन चौहान, श्री शैतान सिंह पाल, पूर्व सांसद श्री कैलाश नारायण सारंग और श्री रघुनंदन शर्मा, महापौर इंदौर श्रीमती मालिनी गौड़, भोपाल की पूर्व महापौर श्रीमती कृष्णा गौर, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, मध्यप्रदेश रोजगार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र शर्मा, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्री विजेश लूनावत, पूर्व विधायकगण, पार्षद, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री पटवा को पुष्पांजलि अर्पित की।

केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, भोपाल सांसद श्री आलोक संजर, मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह  पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ल विमान तल पर प्रधानमंत्री की अगवानी के लिये उपस्थित थे।

इसके पहले स्वर्गीय श्री पटवा की पार्थिव देह दोपहर में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय लाई गई। इस दौरान श्री पटवा के भतीजे और प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पटवा और पटवा परिवार के सदस्य मौजूद थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश