प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को विदाई
Posted on 14 Oct, 2016 9:02 pm
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भोपाल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद शाम 7.15 बजे पणजी (गोवा) के लिये रवाना हुए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पुराने विमानतल पर विदाई देने राज्यपाल श्री ओमप्रकाश कोहली, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर, मिनिस्टर इन वेटिंग राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग, भोपाल के महापौर श्री आलोक शर्मा, मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री श्री मोदी इंडियन एयरफोर्स के विमान के-5012 से पणजी (गोवा) के लिए रवाना हुए।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्थान के बाद रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर भी वायुसेना के विमान से रवाना हुए। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें विदाई दी।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश