Posted on 14 Oct, 2016 5:22 pm

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आज भोपाल आगमन पर पुराने विमान तल पर गरिमामय स्वागत किया गया। विमान तल पर राज्यपाल श्री ओमप्रकाश कोहली, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रीकर एवं मिनिस्टर-इन-वेटिंग राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने प्रधानमंत्री की अगवानी की।

प्रधानमंत्री भोपाल में शौर्य सम्मान सभा में शहीदों के परिजन और भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित करेंगे। वे शहीदों की स्मृति में बनाये गये देश के पहले और अनूठे शौर्य स्मारक का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी जैन मुनि संत श्री आचार्य विद्यासागर महाराज से भी भेंट करेंगे। श्री मोदी की अगवानी के लिये विमान तल पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर, विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह एवं विष्णु खत्री ने भी प्रधानमंत्री का पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा, पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला, आयुक्त भोपाल श्री अजातशत्रु एवं कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

रक्षा मंत्री श्री पर्रीकर का स्वागत

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के पूर्व रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रीकर वायुसेना के विशेष विमान से भोपाल पहुँचे। विमान तल पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent