Posted on 22 Jun, 2018 5:33 pm

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 जून को मध्यप्रदेश के प्रस्तावित दौरे में राजगढ़ और इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगें।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 जून को पूर्वान्ह 10.50 बजे नई दिल्ली से वायुमार्ग से रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे भोपाल विमानतल पहुँचेगें। प्रधानमंत्री भोपाल विमानतल से दोपहर 12.15 बजे रवाना होकर मोहनपुरा डेम हेलीपेड, राजगढ़ दोपहर 12.50 बजे पहुँचेगें। प्रधानमंत्री श्री मोदी दोपहर 12.55 बजे रवाना होकर दोपहर एक बजे कार्यक्रम स्थल पहुँचेगें। प्रधानमंत्री दोपहर एक से 2 बजे तक मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना के लोकार्पण समारोह में शामिल होगें।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 2.15 बजे मोहनुपरा से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 3.15 बजे इंदौर विमानतल पहुँचेंगे। प्रधानमंत्री 3.20 बजे इंदौर विमानतल से रवाना होकर नेहरू स्टेडियम, इंदौर अपरान्ह 3.45 बजे पहुँचेगें।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अपरान्ह 3.45 बजे से शाम 5.15 बजे तक स्वच्छ-सर्वेक्षण-2018 पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे तथा विभिन्न शहरी विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेगें।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शाम 5.20 बजे कार्यक्रम स्थल से रवाना होकर इंदौर विमानतल से शाम 5.50 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगें।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश