प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीयन तिथि 15 जनवरी नियत
Posted on 20 Dec, 2016 8:35 pm
भोपाल : मंगलवार, दिसम्बर 20, 2016, 19:43 IST | |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मौसम आधारित फसल बीमा में पंजीयन करवाने की अंतिम तिथि 15 जनवरी नियत की गई है। सब्जी वर्गीय फसलो का रबी मौसम के लिए टमाटर, बैंगन, फूलगोभी एवं पत्तागोभी, प्याज, लहसुन, धनिया, आलू, हरीमटर, अनार, आम आदि फसले अधिसूचित है। ऋणी एवं अऋणी कृषक बंधुओ को उद्यानिकी फसलों का बीमा कराने हेतु अपने निकटतम जिला सहकारी बैंक समिति एवं अन्य बैंक शाखाओ से सम्पर्क कर फसल बीमा की प्रीमियम राशि जमा करें। अधिक जानकारी के लिए श्री शक्तीश्वर तिवारी सहायक प्रबंधक एचडीएफसी भोपाल मोबाईल नम्बर 9179622125 पर प्राप्त की जा सकती है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश