Posted on 01 Jan, 2017 7:04 pm

भोपाल : रविवार, जनवरी 1, 2017, 17:30 IST
 

सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के नाम दिए संदेश में सहकारी क्षेत्र में बैंकों और किसानों के लिए की गई घोषणाओं को ऐतिहासिक बताया है।

राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि नोटबंदी के बाद किसानों को राहत देने के लिये प्रधानमंत्री ने जो घोषणाएँ की हैं उससे सहकारिता आंदोलन सुद्दढ़ होगा और किसानों को अधिक सुविधाएँ मिलेगी। श्री सारंग ने कहा कि नाबार्ड से री-फायनेंस की सीमा 40 से 50 प्रतिशत करने से सहकारी बैंकों को फायनेंस में मदद मिलेगी। अल्पकालीन ऋण लेने वाले किसानों को दो माह का ब्याज माफ करने और उसका भार सरकार द्वारा वहन करने से किसानों पर अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पडे़गा। इसी तरह किसान क्रेडिट कार्ड को रूपे क्रेडिट कार्ड में बदलने के निर्णय को उन्होंने बेहतर कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे किसान खेती-किसानी के लिए अधिक वित्तीय सुविधा ले सकेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent