प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन मिलेंगा
Posted on 15 Jul, 2016 9:00 pm
भोपाल : शुक्रवार, जुलाई 15, 2016, 18:12 IST | |
शासन द्वारा निर्धन परिवारों को निःशुल्क प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया जाना है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत यह कनेक्शन केवल पात्र हितग्राही परिवार को दिया जा सकेगा। इस योजना के तहत 1600 रूपये का अनुदान भारत सरकार द्वारा सीधे गैस कंपनी को उपलब्ध कराया जायेगा। गैस चुल्हा और पहले सिलेण्डर की राशि हितग्राही को देनी होगी। परिवार के सभी सदस्यों के आधार नम्बर देना अनिवार्य है, जिन चिन्हित परिवारों के पास बैंक खाता नहीं है, उन्हें 7 दिन के अंदर अपना बैंक खाता खुलवाकर उसकी जानकारी उपलब्ध करायेंगे। गैस कनेक्शन हेतु आवेदक से कोई राशि नहीं ली जायेगी, परंतु गैस चूल्हे एवं प्रथम गैस सिलेंडर के गैस की राशि जो 990रूपये गैस रिफिलिंग का निर्धारित मूल्य देना होगा। आवेदक के पास यह विकल्प होगा कि वह या तो नगद जमा करें या ऋण पर गैस एजेंसी उसे प्रदान करें। ऋण के लिये आवेदक को आवेदन पत्र में उल्लेख करना होगा। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश