Posted on 31 May, 2018 5:43 pm

 

अब हमारे घरों से धुंआ नहीं उठता। खाना बनाने में आखे नहीं जलती और समय भी कम लगता है। डिण्डोरी जिले के मैनपुरी गाँव की महिलाओं ने विकास यात्रा कार्यक्रम में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे से उक्त बाते कही। महिलाओं ने बताया कि उज्जवला योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क गैस चूल्हों को दिया गया है।

महिलाओं ने मंत्री श्री धुर्वे को बताया कि पहले गरीब परिवार की महिलाओं के लिए गैस चूल्हे में खाना बनाना एक सपना था। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ने इस सपने को साकार कर दिया है। अब गरीब परिवार की महिलाएं भी गैस चूल्हे में खाना बना रही है। श्रीमती लक्ष्मी बाई ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ने गरीब परिवार की महिलाओं का सम्मान बढाया हे। गैस चूल्हा मिलने से अब महिलाओं को लकड़ी और कंडे बीनने के लिये नहीं जाना पडेगा। गरीब परिवार की महिलाएँ भी सम्मानपूर्वक गैस-चूल्हा में भोजन पकायेंगी। श्रीमती रामकली बाई ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ने गरीब परिवार की महिलाओं के घरों को धुंआ रहित कर दिया है। उन्होंने कहा कि धुंआ रहित होने से घर अब साफ-सुथरा नजर आता है।

सक्सेस स्टोरी (डिण्डौरी)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश