Posted on 06 Jul, 2018 2:49 pm

नीमच शहर निवासी लक्ष्मणदास बैरागी का परिवार प्रधानमंत्री   आवास योजना(शहरी) में मिली मदद से पक्का मकान बनवाकर, उसमें खुशी-खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे है। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम चम्पी में चाय की दुकान चलाकर अपने 6 सदस्यीय परिवार को भरण-पोषण करने वाले, लक्ष्मणदास को नगर पालिका से आवास निर्माण के लिए जिस जगह वह कच्चा मकान बनाकर काबिज था, उसका पट्टा देकर उसे जमीन का मालिक तो बनाया साथ ही पक्का मकान निर्माण के लिए तीन किश्तों में ढाई लाख की राशि भी दी है। लक्ष्मणदास ने अपने कच्चे मकान को तोडकर वहां अब सुन्दर सा पक्का मकान बना लिया है। साथ ही घर में पक्का शौचालय भी बनाया है।

अब लक्ष्मणदास की पत्नि, पुत्र वधु एवं परिजनों को खुले में शौच के लिए जाने से भी मुक्ति मिल गई है। पक्का मकान बन जाने से उसका समाज में सम्मान भी बढ गया है। लक्ष्मणदास की पत्नि को उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन, चूल्हा व रेग्युलेटर भी मिला है। अब लक्ष्मणदास का परिवार गैस चूल्हे पर खाना पकाते है। इससे घर की महिलाओं को जलाऊ लकडी इक्ट्ठा करने के रोज के झंझट से मुक्ति मिल गई है। साथ ही धुए से स्वास्थ्य पर होने वाले नुकसान से भी निजात मिल गई है।

उल्लेखनीय है कि नीमच शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में अब तक 900 पक्के मकानों का निर्माण हो चुका है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश