Posted on 27 May, 2017 1:10 pm

भोपाल : शनिवार, मई 27, 2017, 19:00 IST
 

वाणिज्य-उद्योग, रोजगार तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रधानमंत्री आवास योजना में किये जाने वाले आवासों के निर्माण में गति लाने के लिये आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिये हैं। श्री शुक्ल आज रीवा में आवास निर्माण कार्य की समीक्षा कर रहे थे।

श्री शुक्ल ने आवास निर्माण के लिये विभिन्न स्थानों पर भूमि की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए कहा कि जरूरी कार्यवाही पूरी कर शीघ्र भूमि का आवंटन किया जाये। उन्होंने कहा कि लोगों को आवास का लाभ शीघ्र मिले, ताकि उन्हें झुग्गी-झोपड़ी से मुक्त करवाया जा सके। उद्योग मंत्री ने आवास के संबंध में समस्त कार्यों को पूरा करने में समय से भी अवगत करवाया जाये।

उद्योग मंत्री ने इसके अलावा कई स्थान पर चल रहे आवासों के निर्माण के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने स्थानीय धोबिया टंकी के पास नाली निर्माण और जिन-जिन स्थानों पर बाउण्ड्री-वॉल निर्माण कार्य चल रहा है, उसके लिये भी जरूरी दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिये।

बैठक में महापौर श्रीमती ममता गुप्ता सहित जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश