Posted on 22 Jun, 2017 3:16 pm

भोपाल : गुरूवार, जून 22, 2017, 14:25 IST
 

उज्जैन जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन तेजी से किया जा रहा है। जिले के कई बेघर निर्धन वर्ग के व्यक्ति इस योजना से अपने घर के मालिक बन गये हैं। उज्जैन के पास ग्राम चिन्तामन जवासिया के मिश्रीलाल वर्मा भी इनमें शामिल है।

झाडू निर्माण से अपना गुजर-बसर करने वाले मिश्रीलाल 15 साल पहले चन्द्रावतीगंज से रोजगार के लिये उज्जैन आये थे। तब से वे छोटे से कच्चे घर में अपना बसर कर रहे थे। इनके साथ तीन बच्चे, पत्नी सहित माता-पिता भी एक कमरे के घर में रहते थे। इस वजह से सर्वे सूची में इनका नाम शामिल किया गया। सूची के आधार पर मिश्रीलाल का नाम सर्वोच्च प्राथमिकता वाले नामों में शामिल किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना में मिश्रीलाल को एक लाख 20 हजार रुपये घर निर्माण के लिये मिले। मिश्रीलाल ने इस राशि में अपने पास जोड़ी गई कुछ पूँजी को मिलाकर चार कमरों वाले घर का निर्माण कर लिया। उनके घर में पक्के लेट-बाथ भी बन गये हैं। चिन्तामन जवासिया ग्राम में 17 आवास पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में मंजूर हुए हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश