Posted on 07 Aug, 2018 8:03 pm

 

प्रदेश में 15 अगस्त को 71वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस का राज्य-स्तरीय कार्यक्रम भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में प्रात: 9 बजे शुरू होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और शौर्य स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले राज्य-स्तरीय कार्यक्रम की परेड में पुलिस, एसएएफ, सीआईएसएफ, एनसीसी, जेल गार्डस, होम-गार्डस, स्काउट एवं गाइड तथा शौर्या दल की टुकड़ियाँ शामिल होंगी। संयुक्त परेड द्वारा मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश में सभी सार्वजनिक भवनों और राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर 14 एवं 15 अगस्त को रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी। स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर रवीन्द्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। स्वतंत्रता दिवस पर सभी सार्वजनिक और सरकारी भवनों पर प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। जिला मुख्यालयों पर मंत्रि-परिषद के सदस्य प्रात: 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर जनपद पंचायत मुख्यालय पर पंचायत पदाधिकारी राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। शिक्षण संस्थाओं में देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent