Posted on 26 Dec, 2016 4:41 pm

भोपाल : सोमवार, दिसम्बर 26, 2016, 16:24 IST
 

दिव्यांगजन को निजी क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध करवाने और उनके स्व-रोजगार पुनर्वास के उद्देश्य से एक वृहद स्पर्श रोजगार मेला 13 जनवरी को इन्दौर में किया जा रहा है। स्पर्श मेले में पूरे प्रदेश से आये दिव्यांगजन को रोजगार/स्व-रोजगार मुहैया करवाने के लिये निजी क्षेत्र की नियोजन इकाइयाँ भी शामिल होंगी।

स्पर्श रोजगार मेले में 18 वर्ष से अधिक आयु के अस्थि-बाधित, दृष्टि-बाधित एवं श्रवण-बाधित अभ्यर्थी साक्षात्कार वेशभूषा में ही उपस्थित हों। अभ्यर्थी अपने साथ कम से कम 10-10 बायोडाटा/रिज्यूम, मेडिकल प्रमाण-पत्र की छायाप्रति साथ लायें। अभ्यर्थियों को आने-जाने का किराया स्वयं वहन करना होगा। अभ्यर्थियों के रात्रि विश्राम के लिये शहर के सभी रैन-बसेरे आरक्षित किये गये हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent