Posted on 02 Jun, 2016 10:36 am

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुँवर विजय शाह ने कहा है कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये अब प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में उचित मूल्य दुकान होगी। इसका फायदा आदिवासी क्षेत्रों में ज्यादा होगा। आदिवासियों को रियायती दर पर खाद्यान्न लेने के लिये ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। खाद्य मंत्री आज डिण्डोरी जिले में ग्राम खेरदा कचनारी में अखिल राजगोंड महासभा के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर विधायक सर्वश्री ओमप्रकाश धुर्वे और ओंमकार मरकाम भी मौजूद थे।

खाद्य मंत्री कुँवर शाह ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्धन परिवारों का विशेष ध्यान रखा है। प्रदेश में एक रुपये प्रति किलो की दर पर गेहूँ, चावल और नमक उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्ति जो महीने भर का राशन एक साथ नहीं ले सकता है, वह अब दो किस्त में भी उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न ले सकता है। खाद्य मंत्री कुँवर शाह ने प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण देवनाला के विकास के लिये हरसंभव सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा कि देवनाला में सी.सी. रोड, तटों पर घाट और सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जायेगा। खाद्य मंत्री ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और समाज-सेवियों का सम्मान भी किया।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent