Posted on 29 Jan, 2017 6:58 pm

 

राज्य मंत्री श्री सारंग द्वारा एम.वी.एम में स्मार्ट फोन का वितरण 

 

भोपाल : रविवार, जनवरी 29, 2017, 18:48 IST

 

सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा है कि मध्यप्रदेश के विकास में तेजी लाने, लोगों को बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध करवाने तथा उनके ज्ञान में वृद्धि के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का हर स्तर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। श्री सारंग आज शासकीय मोतीलाल नेहरू महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित कर रहे थे।

राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि स्कूलों और महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को लेपटॉप और स्मार्ट फोन देने के निर्णय के पीछे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि प्रदेश का कोई भी छात्र-छात्रा नई तकनीक से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि आपके हाथों में एक ऐसी दुनिया है जिसके जरिये आप अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ा सकते हैं। इससे आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। आप किसी भी स्पर्धा और चुनौती का सामना सक्षमता के साथ कर पायेंगे।

कार्यक्रम को सांसद श्री आलोक संजर, विधायक श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह और नगर-निगम परिषद के अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चौहान ने भी संबोधित किया।

 

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश