Posted on 29 Sep, 2016 4:46 pm

भोपाल : गुरूवार, सितम्बर 29, 2016, 16:13 IST
 

राज्य में कक्षा 10 के बाद प्रतिभाशाली बच्चों को देश के उत्कृष्ट संस्थानों में प्रवेश दिलवाने के उद्देश्य से सुपर-100 योजना संचालित की जा रही है। यह योजना भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवाजी नगर और इंदौर के शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालित हो रही है।

योजना में प्रदेश के शासकीय स्कूलों के प्रत्येक जिले के कक्षा-दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सर्वोच्च अंक के आधार पर गणित, जीव-विज्ञान और वाणिज्य संकाय के दो-दो विद्यार्थी को चयनित किये जाने की व्यवस्था है। इन चयनित विद्यार्थियों को इन शालाओं में पढ़ने की विशेष व्यवस्था उपलब्ध करवायी जा रही है। इसके लिये इन विद्यालयों में विषयों को पढ़ाने के लिये विशेष फेकल्टी की भी व्यवस्था की गयी है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent