Posted on 18 Jan, 2017 7:32 pm

 

24 जनवरी को 20 श्रेष्ठ प्रतिभागी के नाम होंगे प्रदर्शित 

 

भोपाल : बुधवार, जनवरी 18, 2017, 19:03 IST

 

प्रदेश के सभी सरकारी और प्रायवेट स्कूलों में 19 जनवरी को कक्षा-6 से 8 और कक्षा-9 से 10 दो वर्ग के विद्यार्थियों के लिये चित्रकला प्रतियोगिता की जा रही है। शाला-स्तर पर प्रतियोगिता के बाद दो प्रतिभागियों की प्रविष्टियों का चयन जिला-स्तर पर 21 जनवरी को और दो प्रतिभागियों का चयन राज्य-स्तर पर 23 जनवरी को किया जायेगा।

कक्षा-6 से 8 के प्रतिभागियों के लिये चित्रकला का विषय 'स्वच्छ भारत'' और 'मेरे सपनों का स्कूल'' रखा गया है। कक्षा-9 से 10 के प्रतिभागियों के लिये चित्रकला का विषय 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत'' और 'डिजिटल इण्डिया'' रखा गया है। गणतंत्र दिवस को देखते हुए प्रतियोगिता शाला-स्तर पर आयोजित की जा रही है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। प्रतियोगिता के 20 श्रेष्ठ प्रतिभागी के नाम मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित किये जायेंगे। प्रतिभागी छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिये जायेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश