Posted on 29 Jun, 2018 5:22 pm

 

आयुष विभाग द्वारा प्रदेश के 32 आयुष चिकित्सालयों में नागरिकों को योग का लाभ पहुँचाने के लिये राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत 23 जिला आयुष चिकित्सालय और 9 आयुष महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालयों में योग स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना की गई है।

चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जालम सिंह पटेल, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री शरद जैन और आयुष विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती शिखा दुबे ने जबलपुर में हुए राज्य-स्तरीय कार्यक्रम में योग स्वास्थ्य केन्द्र योजना का शुभारंभ किया।

आधुनिक युग में जीवनशैली परिवर्तन से उत्पन्न होने वाले शारीरिक एवं मानसिक रोगों से बचाव और रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करने में योग स्वास्थ्य केन्द्र सहायक सिद्ध होंगे। इन केन्द्रों में नागरिकों को योग का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। आयुष चिकित्सालयों में आने वाली रोगियों को चिकित्सा सुविधा देने के साथ-साथ योग के महत्व के बारे में भी जानकारी दी जायेगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent