Posted on 05 Apr, 2018 7:09 pm

नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड, हैदराबाद जल्दी ही इंदिरा सागर जलाश्य में सौ फिश केजों की स्थापना, एक करोड़ स्पान उत्पादन क्षमता वाली हैचरी का विकास, तीन हेक्टेयर जल संवर्धन क्षेत्र का विकास, पाँच-छ: टन प्रति-दिन उत्पादन क्षमता वाले फीड़मिल की स्थापना और चालीस टन क्षमता के परिवहन वाहन आदि की व्यवस्था करेगा।

इन सभी कार्यों पर होने वाला खर्च बोर्ड वहन करेगा। इस विशेष परियोजना से प्रदेश में मत्स्य उद्योग को विशेष गति मिलेगी। यह बोर्ड प्रदेश में प्रचलित प्रावधानों के अंतर्गत काम करेगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

 

Recent