Posted on 17 Dec, 2016 8:11 pm

भोपाल : शनिवार, दिसम्बर 17, 2016, 19:33 IST
 

वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रत्येक गरीब व्यक्ति को आवासीय पट्टा उपलब्ध करवाया जायेगा। इसके साथ ही वर्ष 2022 तक प्रत्येक आवासहीन को आवास दिलाया जायेगा। वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया शुक्रवार को दमोह जिले के ग्राम लक्ष्मणकुटी खजरी में जन-समस्या निवारण शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शिविर में 1250 हितग्राही को आवासीय पट्टे भी वितरित किये। श्री मलैया ने ग्राम लक्ष्मण कुटी में अगले शिक्षण सत्र से हायर सेकेण्डरी स्कूल खोले जाने की भी घोषणा की।

वित्त मंत्री ने कहा कि ग्रामों के विकास के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत को भरपूर राशि दी गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गरीब प्रतिभाशाली बच्चों को देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने के लिये बिना ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके लिये राज्य सरकार ने 1000 करोड़ रुपये का फण्ड तैयार किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने किसान की आय को दोगुना करने का वर्ष 2022 तक का कार्यक्रम तैयार किया है। उन्होंने कहा कि जिले में सिंचाई की महत्वाकांक्षी पंचम नगर परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। श्री मलैया ने शिविर में लाड़ली लक्ष्मी योजना के बचत-पत्र भी वितरित किये। वित्त मंत्री ने ग्राम मुड़िया में हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन के तीन नव-निर्मित कक्ष का लोकार्पण और स्कूली छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की। इस मौके पर विधायक श्री लखन पटेल और श्रीमती उमा खटीक भी मौजूद थीं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश